प्रदेश में हो रही बजरी की परेशानियों को देखते हुए इम्पीरियल चैम्बर के महानिदेशक ने माननीया मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।

blog7

इम्पीरियल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के महानिदेशक श्री सुनील दत्त गोयल ने माननीया मुख्यमंत्री श्रीमति वसुन्धरा राजे को पत्र लिख कर प्रदेश में हो रही बजरी की परेशानियों से अवगत कराया साथ ही हो रही समस्या के बारे में समाधान भी बताया।

इम्पीरियल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के तत्वाधान में दिनांक 24 अगस्त 2018 को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

blog6

इम्पीरियल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के तत्वाधान में दिनांक 24 अगस्त 2018 को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें इम्पीरियल चैम्बर के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया और अपने विचारों को साझा करते हुए चैम्बर के लिए अपने अमूल्य सुझाव भी दिए। कार्यक्रम की फोटो डाउनलोड करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री श्री ख्वाजा आसिफ का एक विवादास्पद इन्टरव्यू

blog-four

पाकिस्तान के विदेश मंत्री श्री ख्वाजा आसिफ का एक इन्टरव्यू उक्त समाचार पत्र में छपा। मुझे अफसोस है कि हमारे समाचार पत्र ने इस प्रकार के एक आपत्तिजनक इन्टरव्यू को अपने अखबार में प्रमुखता से छापा। मेरा ऐसा मानना है कि हमारे देश के अखबारों को इस प्रकार की विवादास्पद खबरें जो कि हमारे देश की आन्तरिक नीति में दखलंदाजी करती हों और न्यायालय के आदेशों पर प्रश्न चिन्ह लगाती हों को प्रकाशित करने से बचना चाहिए।

पहले तो मैं श्रीमान आसिफ साहब को निवेदन कर दूँ कि उन्हें अपने देश की समस्याओं को सुलझाने में अपना वक्त लगाना चाहिए। उन्हें भारत के आन्तरिक मामलों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं है। दूसरा उनकी यह टिप्पणी भारत की स्वतन्त्र न्यायपालिका के फैंसले को कटघरें में खडी करती है। तीसरा मुझे ऐसा लगता है कि यह न्यायपालिका के आदेश की अवमानना है। मैं आशा करता हूँ कि कोई ना कोई अधिवक्ता बन्धू इस मुद्दे को न्यायालय के प्रसंज्ञान में लाएगें।

हो सकता है कि पाकिस्तान के अदालतों / सरकारों के फैंसले जाति या धर्म के आधार पर होते हों। श्रीमान् आसिफ साहब को विवादास्पद टिप्पणी करने से पहले यदि वे अपने विवेक का जरा भी इस्तेमाल करते और अदालत के फैंसले को पढ़ने की जहमत करते तो उन्हें समझ में आता कि सैफ अली खान एवं तब्बू दोनों मुस्लिम हैं और इस मुकदमें से बरी किये गये हैं। सत्ताधारी दल के ऊपर आरोप लगाने का मतलब है कि शायद इनकी सरकार भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार से घबराती है।

बिजली विभाग

blog-3

ऐसा लगता है कि बिजली विभाग ने वर्तमान राजस्थान सरकार को चुनावों में हराने की सुपारी ले रखी है। वर्तमान में अघोषित बिजली कटौती एवं कॉल सेन्टर के कर्मचारियों का अव्यवहारिक रवैया, इसके जिम्मेदार हो सकते हैं।

चीन को सबक सीखाने का एक मौका

blog-one

मेरी राय में अगर किसी देश को हराना हो या कमजोर करना हो तो उसके 2 मुख्य कारण है, पहला उस देश की शिक्षा का स्तर गिराना और दूसरा उस देश के व्यापार की कमर तोड दी जावे, जिससे उसकी आर्थिक स्थिति डामाडोल हो जायेगी।

हमारे पास यह भी है कि चीनी सामान का उपभोग भारत में पूर्णतया से बंद कर दें या आयात शुल्क को इतना बढा दिया जावे जिससे चीन से कोई भी वस्तु हमारे देश में आयात करने के बारे में कई बार सोचे।